Up police constable re exam कब होगा, अगले महीने में हो सकता है एग्जाम कांस्टेबल का एग्जाम,

यूपी पुलिस एग्जाम (up police constable re exam) को लेकर योगी सरकार ने लिया बहुत बड़ा फैसला किए हैं, अगले महीने तक हो सकता है re एग्जाम जाने किस तारीख को होगा एग्जाम आपकी बार परीक्षा में हो सकते हैं कुछ बड़े बदलाव ।

यूपी पुलिस का जो पेपर 17 और 18 फरवरी को कराया गया था पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दी गई थी उम्मीदवार के मन में एक ही डाउट बना है. कि यूपी पुलिस का दोबारा एग्जाम कब होगा (up police constable) एग्जाम कब तक होगा ,

योगी सरकार के द्वारा इस पर एक अहम बैठक बुलाई गई अधिकारियों के साथ उम्मीद लगाई जा रही है, उत्तर प्रदेश पुलिस का एग्जाम जुलाई के लास्ट हफ्ते या 15 अगस्त से पहले दोबारा परीक्षा कराई जाएगी .परीक्षा के पास से 8 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा ।

अब अबकी बार एग्जाम सेंटर देहात क्षेत्र में नहीं बनाए जाएंगे, कोई भी परीक्षा केंद्र देहात क्षेत्र में नहीं होगा और सभी परीक्षा केंद्र नगर या शहरी क्षेत्र में बनाए जाएंगे

परीक्षा केंद्र शामिल होंगे ए श्रेणी विद्यालय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है जितने भी परीक्षा केंद्र होंगे ए श्रेणी के होंगे राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय , राजकीय डिग्री कॉलेज विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, पॉलिटेक्निक , इंजीनियरिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेज को शामिल किया जाएगा ,

तीन एजेंसी संभालेगी इस बार पेपर की जिम्मेदारी ?

यूपी पुलिस के एग्जाम की जिम्मेदारी तीन बड़ी एजेंसी तीन बड़ी एजेंसी संभालेंगे जिम्मेदारी जिससे धांधली पेपर लीक जैसी समस्या का सामना न करना पड़े इस बार एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार की संख्या 4 से 5 लाख होने वाली है इसलिए तीन से चार एजेंसी को जिम्मेदारी दी जायेगी,

Author

Spread the love

Leave a Comment