SSC GD भर्ती 2024 में कब आएगी 2024 में 46617 पदों पर होगी भर्ती योग्यता 10 वीं पास ,

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD की भर्ती 2024 में कब आएगी ? 46617 पर जारी कर दी गई है अधिसूचना SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए जो उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है अपने सपनों को पूरा करने के लिए . SSC GD भर्ती में पदों की संख्या में काफी बढ़ोतरी कर दी गई है जो 2024 में जो भर्ती आएगी पदों की संख्या बहुत ज्यादा होने वाली हैं

2024 में कितने पदों पर भर्ती होगी ?

एसएससी जीडी (SSC GD)कांस्टेबल भर्ती 2024 में पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है 2023 में 26000 पद पर भर्ती कराई गई थी 2024 में 46617 पदों पर भर्ती कराई जाएगी 46000 में से 41000 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती कराई जाएगी। महिलाओं के लिए 5150 पद निर्धारित किया गया है 2024 के लिए आयोग द्वारा स्टेट वाइज पदों की संख्या की लिस्ट बहुत जल्दी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की कर दी जाएगी !

SSC GD की भर्ती कब आएगी 2024 ?

कर्मचारी आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है एसएससी जीडी भर्ती 2024 के अगस्त महीने में 46000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2024 से शुरू कर जाएगी जिसमें आप 27 सितंबर तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं, एग्जाम की बात की जाए तो 2025 के जनवरी तक एग्जाम कराया जाएगा !

SSC GD की कट ऑफ और पासिंग मार्क्स क्या रहता हैं ?

एसएससी जीडी ( SSC GD)पासिंग मार्क्स क्या होता है ? एसएससी जीडी में पासिंग मार्क्स 33 परसेंट होता है SSC GD की कट ऑफ की बात की जाए तो पेपर की तो 160 अंक का पेपर होता है जनरल उम्मीदवार को 140 से 150 क्वेश्चन नंबर लाने होते हैं वह ओबीसी की बात की जाए तो 135 से 147 के मध्य में नंबर लाने होते हैं sc/st उम्मीदवार के लिए 135 से 140 नंबर चाहिए सिलेक्शन के लिए!

SSC GD की योग्यता में और ऊंचाई ?

SSC GD की परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं , उनके के लिए मुख्य योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए और उम्मीदवार की लंबाई 170 सेंटीमीटर छाती 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए 5 सेंटीमीटर छाती फूलना आना चाहिए वहीं महिलाओं की बात की जाए तो लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए !

Author

Spread the love

Leave a Comment