Reilway Ntpc requirement 2024 :ग्रेजुएशन के बाद रेलवे में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से ग्रेजुएट लेवल पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे स्टेशन मास्टर समेत कई पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया हैं।
भर्ती के हाईलाइट प्वाइंट
➡️भर्ती संगठन का नाम : रेलवे
➡️भर्ती का नाम : NTPC
➡️पद का नाम : अन्य
➡️नौकरी का प्रकार : सरकारी
➡️भर्ती की संख्या: 8113
➡️अधिसूचना जारी होने की तिथि : 13 सितंबर
➡️आवेदन का माध्यम : ऑनलाइन
➡️आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 14/09/2024
➡️आवेदन की अंतिम तिथि: 13/10/2024
➡️आयु सीमा: 10 से 36
➡️शैक्षणिक पात्रता : ग्रेजुएट
➡️आवेदन शुल्क: 500/250 वेतन
➡️आधिकारिक वेबसाइट: rrbguwahati.gov.in
रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC की तरफ से ग्रेजुएट लेवल पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 8113 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें स्टेशन मास्टर समेत कई पदों पर भर्तियां होनी हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को RRB NTPC की ऑफिशियल वेबसाइट- rrbguwahati.gov.in पर जाना होगा।
रेल भर्ती बोर्ड एनटीपीसी फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं , 14 सितंबर उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए जो फीस रखी गई है जनरल , ओबीसी , ईडब्ल्यूएस 500रु , के एससी एसटी फीमेल कैंडिडेट के लिए 250 ,रु हैं
कौन कर सकता है आवेदन ?
.उम्र रेलवे भर्ती में जो उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छुक हैं उनकी उम्र 18 होनी चाहिए 36 से कम उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
.शैक्षणिक योग्यता: जो भी उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रखा है वह विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
कौन-कौन से पद पर कितनी भर्ती , योग्यता क्या हैं?
Railway Requirement 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 8113 पदों पर निकली भर्ती में से कौन-कौन पद पर कितनी वैकेंसी भर्ती हैं उनकी योग्यता क्या है स्टेशन मास्टर ,ट्रेन मैनेजर टिकट सुपरवाइजर जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क पदों पर भर्ती है सब की योग्यताएं अलग-अलग हैं नीचे दी हुई तालिका में देखें ।
आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC)पाठ्यक्रम
आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) ग्रेजुएट लेवल पाठ्यक्रम आरआरबी एनटीपीसी का प्रथम चरण कंप्यूटर पर आधारित होता है ( CBT 1) जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं 90 मिनट का टाइम दिया जाता है दिव्यांगजन उम्मीदवार के लिए 120 मिनट का टाइम होता है नेगेटिव मार्किंग प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक काटे जाते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) (CBT 2) उम्मीदवार का चयन उनके प्रथम चरण सीबीटी के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है जो उम्मीदवार सिलेक्ट होते हैं (CBT 2) के लिए उन उम्मीदवार को इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है (CBT 2) में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं समय अवधि 120 मिनट की होती है।
किस जोन में सबसे ज्यादा भर्ती हैं देखें अपडेट
आवेदन कैसे करें
,,➡️रेलवे की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
➡️वेबसाइट की होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट के लिंक पर क्लिक करें अगले पेज पर non-technical popular candidate candidate ntpc graduate labor post requirement 2024
➡️इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
➡️मांगी गई डिटेल से रजिस्ट्रेशन कर ले
➡️रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं
➡️अब फॉर्म भरने के लिए जो जो डॉक्यूमेंट मांगे जाएं उन्हें भरे
➡️आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले ले
और ऐसे नई भर्ति यों के अपडेट हमारे पेज को फॉलो जरूर करें