NICL assistant Recruitment 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिडेट 500 पदों आवेदन शुरू पुरी डिटेल्स यहां से देखें

NICL assistant Recruitment 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिडेट नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिडेट (NICL) ने असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं। 500 पदों पर जिसका आवेदन 20 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गया है इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट पास होना चाहिए ।

Nicl bharti 2024
NICL महत्वपूर्ण बिंदु

NICL assistant Recruitment 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिनिडेट (NICL) नौकरी पाने का सुनहरा मौका हैं जो भी इच्छुक योग्य उम्मीदवार हैं। 500 पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुका हैं योग्य इच्छुक उम्मीदवार एनआईसीएल NICL कि आधिकारिक वेबसाइट NICL.inc.co.inhttp://NICL.inc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

(NICL) भर्ती 2024 : महत्वपूर्ण तिथि

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिनिडेट (NICL) का 24 अक्टूबर 2024 से लेकर 11 नवंबर 2024 तक चलेगा पेमेंट लस्ट डेट 11 नवंबर होगी। प्रथम चरण का एग्जाम 28 नवंबर से शुरू होगा द्वितीय चरण का एग्जाम 25 दिसंबर से शुरू होंगे एडमिट कार्ड परीक्षा से 7/5 दिन पहले मिलने जायेगा।

NIcL डेट

http://NICL.inc.co.inhttp://NICL.inc.co.in अधिकारिक वेबसाइट

(NICL) भर्ती 2024 : आवेदन शुल्क

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिनिडेट (NICL) आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवार जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 850 रु आवेदन शुल्क हैं SC ST, उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रु हैं पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिड कार्ड नेट बैंकिंग, कैश कार्ड मोबाइल वॉलेट से कर सकते हैं, ।

आवेदनशुल्क

(NICL) भर्ती 2024 : पात्रता माप दंड

:शैक्षणिक योग्यता : नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिनिडेट (NICL) आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय स्नातक पास होना चाहिए, उम्मीदवार के पास 1 अक्टूबर 2024 तक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण के रूप पत्र होना चाहिए।

:- आयु सीमा : नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिनिडेट (NICL) आवेदन करने वाला उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 2 अक्टूबर 1994 से पहले और 1 अक्टूबर 2003 के बाद न हुआ हो , ओबीसी, SC,ST उम्मीदवार को नियम अनुसार छूट मिलेगी।

(NICL) भर्ती 2024 : परीक्षा पैटर्न

प्रथम चरण ( प्रीलिम्स परीक्षा) : नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिनिडेट परीक्षा पैटर्न सबसे पहले सभी उम्मीदवार को प्रथम चरण ( प्रीलिम्स परीक्षा) जो ऑब्जेक्टिव बेस्ड होगी 100 प्रश्न पूछे जाएंगे 100 अंक निर्धारित होंगे, 60 मिनट का टाइम दिया जाता हैं ।

द्वितीय चरण ( मेंस परीक्षा) : प्रथम चरण ( प्रीलिम्स परीक्षा) पास उम्मीदवार को बुलाया जाएगा 200 प्रश्न , 200 अंकों कि परीक्षा होगी प्रश्न पत्र को हल करने 2 घंटे का टाइम दिया जाता हैं

(NICL) भर्ती 2024 : राज्यवार और कैटेगरी वाइज भर्ती डिटेल्स

(NICL) भर्ती 2024 : राज्यवार और कैटेगरी वाइज भर्ती डिटेल्स नीचे तालिका श्रेणीबद्ध किया गया हैं।

(NICL) भर्ती 2024 : आवेदन कैसे करें

(NICL) भर्ती 2024 : आवेदन के लिए नीचे दिए गए बिंदु को पढ़ें

निकल भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें

Author

Spread the love

Leave a Comment