कोस्ट गार्ड नाविक का क्या काम होता है ? कोस्ट गार्ड बनाने के लिए उम्र, वेतन, तथा ट्रेनिंग कितने दिन की होती है

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे (indian coast guard ) भारतीय तटरक्षक बल बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होती हैं ? कोस्ट गार्ड कोस्ट गार्ड बनने के लिए उम्र योग्यता और कोस्ट गार्ड का काम क्या होता है ? कोस्ट गार्ड की सैलरी कितनी मिलती है ? एक कोस्ट गार्ड को इलेक्शन सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है ! इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी मिल जाएगी आप सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे ।

कोस्ट गार्ड (coast guard ) देश की समुद्री तट सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय तटरक्षक यानी कोस्ट गार्ड में हर साल अलग-अलग पदों पर भारतीय निकलती है,बहुत सारे युवाओं के लिए के लिए जॉब पाने का सुनहरा ऑफर होता है कोस्ट गार्ड (coast guard ) में दो पद होता है नाविक जीडी यांत्रिक नाविक दोनों को कम अलग-अलग होता है , जीडी नाविक का काम होता है एक देश से दूसरे देश की लगने वाली समुद्री सीमा की रक्षा करना होता है वही यांत्रिक नाविक का काम होता है जहाज में यंत्र से संबंधित काम या टेक्निकल देखभाल करना होता है ।

कोस्ट गार्ड बनने की उम्र क्या होती है ?

कोस्ट गार्ड ( coast guard)बनने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 मार्च 2003 से 8 फरवरी 2007 के बीच का होना चाहिए। यांत्रिक और जीडी दोनों की उम्र सीमा समान होती है नाविक तथा यांत्रिक पद आवेदन करने वाली उम्मीदवार की उम्र 18 से कम नहीं होनी चाहिए 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

कोस्ट गार्ड( coast guard) की शैक्षिक योग्यता क्या होती है ?

नाविक जीडी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स मैथ विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी है, वही यांत्रिक पदों के लिए दसवीं पास कर चुके उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं साथ ही उम्मीदवार के पास इ इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल में 2 year का डिप्लोमा होना चाहिए है

कोस्ट गार्ड (coast guard)की सैलरी कितनी मिलती है ?

कोस्ट गार्ड के अंदर उम्मीदवार को एक अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है 45600 वेतन स्तर पर आठवें भत्ते महंगाई के साथ भारतीय तटरक्षक बल में शामिल होने पर आपको मूल वेतन 29200 मिलता है, इसके अलावा आपको समय-समय पर लागू प्रचलित नियमों के अनुसार सैलरी हर साल बढ़ती रहती है ।

कोस्ट गार्ड( coast guard ) की ट्रेनिंग कितने दिन की होती हैं ?

कोस्ट गार्ड के लिए ट्रेनिंग के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को 9 से 24 सप्ताह की अवधि में आईएनएस (INS )के चालकों के साथ प्रशिक्षण करना होता है । उनके पास प्रशिक्षण पूरा होने पर इसके बाद नौसेना के साथ प्रशिक्षण के लिए 12 से 24 सप्ताह कोस्ट गार्ड को प्रशिक्षण करना पड़ता है उनकी पूरी ट्रेनिंग अवधि एक साल की होती है ।

कोस्ट गार्ड भर्ती के टाइम पर अपडेट पाने के लिए indiancoastguard.gov.in साइट पर विजिट करें

Author

  • Dileep Yadav

    मेरा नाम दिलीप यादव है , अलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक पास हूं current time दिल्ली में रहकर जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हूं, मैं सरकारी प्राइवेट जॉब , रोजगार, करियर से संबंधित अपडेट देता हूं जैसे, नई भर्ती, सिलेबस, रिजल्ट के बारे में जानकारी लाता रहता हूं

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment