बिजनेस लोन के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट होनी चाहिए ,बिजनेस लोन , कितने दिनों में मिल जाता है बिजनेस लोन !

बिजनेस लोन देने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए ? बहुत सारे बिजनेस मैन और नए स्टार्टअप या नए बिजनेस के लिए लोन की जरूरत होती है ,उनके मन में एक ही डाउट होता है लोन कैसे लें ? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे क्या-क्या चीज की आवश्यकता होती है एक बिजनेस लोन लेने के लिए ,

बिजनेस लोन के लिए सरकारी बैंक प्राइवेट (NBFC )बैंक से ले सकते हैं यह दोनों बैंक से आप लोन अप्लाई कर सकते हैं, बिजनेस लोन एक अन सिक्योर लोन होता है बिजनेस लोन लेने के लिए अधिकतम उम्र आपकी 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए 21 साल से काम भी नहीं होनी चाहिए ,

बिजनेस लोन के तहत प्रदान की जाने वाली राशि न्यूनतम लोन राशि ₹100000 से शुरू होती है लोन राशि आपके बिजनेस के टर्नओवर पर निर्भर करती है छोटे लोन एक लाख से 10 लाख तक का आप किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक (NBFC)बैंक से उठा सकते हैं

छोटे लोन आपको स्मॉल फाइनेंस बैंक(SFB) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या माइक्रो फाइनेंस बैंक से मिल जाएंगे। प्रमुख प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों और (NBFC) 2 करोड़ रुपए तक का लोन मिल जाएगा स्टार्टअप और एमएसएमई ( MSME ) के लिए प्रतिस्पर्धी दरों पर स्मॉल बिजनेस लोन उपलब्ध है

बिजनेस लोन लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

बिजनेस लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है बिजनेस लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट में आपके पास kYC डॉक्यूमेंट ,आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ( Driving licence),वोटर आईडी ,Votar id, एड्रेस प्रूफ address proof, passport, utility bill, rent agreement, ownership , proofs, होना चाहिए साथ में बिजनेस में लेनदेन जिस अकाउंट नंबर में होता है , कम से कम 6 महीने की स्टेटमेंट होनी चाहिए !

  • सरकारी बैंक के लोन में थोड़ा टाइम ज्यादा लग सकता है पर सस्ते ब्याज पर आपको लोन मिल जाएगा !प्राइवेट बैंक एनबीएफसी (NBFC) की बात की जाए इन बैंकों के ब्याज ज्यादा होते हैं, पर टाइम बहुत कम लगता है अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है ,तो आसानी से लोन मिल जाता है NBSC बैंकों का ब्याज 10.49 % से शुरू होकर 36% तक का होता है हर एक NBFC बैंक का अपना अलग-अलग प्रतिशत रेट होता है ,इसमें लोन बहुत आसानी से मिल जाते हैं आपको अगर सिविल स्कोर अच्छा रहता है !

आपके पास बिजनेस का जीएसटी (GST)नंबर होना चाहिए इतने सारे डॉक्यूमेंट के बाद आपके पास होने चाहिए !

बिजनेस लोन कैसे मिलेगा ?

बिजनेस लोन कैसे लें बिजनेस लोन लेने के लिए सरकारी प्राइवेट बैंक को दोनों बैंकों से अप्लाई कर सकते हैं सरकारी बैंक में आपको सस्ते ब्याज दरों पर लोन मिल जाएगा जिसका ब्याज 3% से लेकर 12 % के आस पास तक रहता है वहीं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लोन 3.25 %से मिलना स्टार्ट हो जाता है

बिजनेस लोन कितने दिन मिल जाता हैं ?

बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है बिजनेस लोन सरकारी बैंक में 10 से 30 दिन तक का टाइम लग जाता है वहीं प्राइवेट बैंक से 3 से 10 दिन का टाइम लग जाता है 6 महीने के बाद आप फ्री पेमेंट चार्ज फ्री होता हैं.!

Author

  • Dileep Yadav

    मेरा नाम दिलीप यादव है , अलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक पास हूं current time दिल्ली में रहकर जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हूं, मैं सरकारी प्राइवेट जॉब , रोजगार, करियर से संबंधित अपडेट देता हूं जैसे, नई भर्ती, सिलेबस, रिजल्ट के बारे में जानकारी लाता रहता हूं

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment