घर के अंदर किन देवी देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए ? इन देवी देवताओं की पूजा करने से घर का होगा सकता विनाश ,

धार्मिक ग्रंथो के अनुसार वैसे तो हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी देवता होते हैं आईए जानते हैं ,कौन से देवी देवता की मूर्ति पूजा घर के अंदर नहीं करनी चाहिए ।किन देवी देवताओं की पूजा घर के अंदर करने से घर में नेगेटिव ऊर्जा भरमार होता है और इन देवी देवताओं की पूजा करने से घर का विनाश भी हो सकता है ।

वैसे भी हम अपने घर में किसी न किसी देवी देवता या किसी की पूजा अवश्य करते हैं या घर में रोज कुल देवता कुलदेवी घर के वास्तु देवता ग्राम देवता आदि की पूजा जरूर करते हैं किसी भी भगवान की पूजा में उनका आह्वान करना घुप दिया करना अनिवार्य होता है पर किन भगवान , देवी , देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे ।

शनि देव

शनि देव हिंदू धर्म पुराणों के अनुसार घर में कभी भी शनि देव की मूर्ति स्थापित नहीं करनी चाहिए , शनि की पूजा किस मंदिर में ही करनी चाहिए और शनि की पूजा करते समय विशेष ध्यान रखें कि शनि की मूर्ति से आपकी नजर नहीं मिलनी चाहिए, शनि की मूर्ति घर में स्थापित करने से आप घर में पूजा करने से घर में दुखों का क्लेश बना रहता है

भैरव देव

भैरव देव भैरव देव की पूजा घर में करने से घर की सुख शांति खत्म होती है घर में शांति नहीं मिलती सुख शांति पूरी तरह से नष्ट हो जाती है धार्मिक ग्रंथो में बताया गया है, घर के अंदर भैरव की पूजा नहीं करनी चाहिए ।और ना ही भैरव देव की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए घर में भगवान शिव जी के क्रोध से भैरव देव का प्रादुभार्व हुआ ;इसलिए भैरव देव की पूजा नहीं करनी चाहिए क्योंकी शिव के क्रोध स्वरूप की पूजा नहीं करनी चाहिए।

मां काली

मां काली पुराने के अनुसार चिरकाल में जब दारुक दानव का आतंक बड़ा तब आदिशक्ति शिव जी में प्रवेश कर मां काली के स्वरूप में प्रकट हुई मां काली के रूद्र रूप में होने से पूरी दुनिया प्रलय मच गया । इस प्रलय ज्वाला से दारूक के दानव भी जलकर भस्म हो गए उसी समय शिव जी ने मां काली के क्रोध को शांत किया और कालांतर से मां काली को सिर्फ मंदिरों में ही पूजा जाता है ना कि घर में इसलिए मां काली की पूजा घर में नहीं होती है .

मां दुर्गा

मां दुर्गा हिन्दू पुराणों के अनुसार मां दुर्गा के महिषासुर मर्दिनी का स्वरूप संघर्ष चंडिका के रूप में मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना घर में ना करें ,इसके लगाने से घर में स्त्री पर राहु केतु के वास होने लगते हैं ।और लड़ाई झगड़े का माहौल बन जाता है इसलिए मां दुर्गा की फोटो चंडिका के रूप में नहीं लगाना चाहिए ।

शिवलिंग

शिवलिंग शिवलिंग घर में रखना कई लोगों की पसंद होता है पर घर में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए ।इसके साथ ही शिवजी की कोई ऐसी मुद्रा जिनमें उनका रोज रूप दिखाता, हो ऐसी फोटो को अपने घर में नहीं रखना चाहिए शिव की पूजा घर में करना चाहते हो शांति स्वरूप वाली फोटो को घर में लगाना चाहिए और उनकी ही पूजा करनी चाहिए

Author

Spread the love

Leave a Comment