भारत के 70% लोग गांव में ही रहते है, भारत की आधे से ज्यादा आबादी गांव में ही रहती है इसमें से बहुत सारे लोगों के मन में चलता है,कि गांव में रहकर कौन सा बिजनेस किया जाए जो बिजनेस सबसे ज्यादा चले!गांव के लोगों को छोटे-छोटे बिजनेस की तलाश होती है ।
खाद्य पदार्थ और फल सब्जियां जैसे बिजनेस गांव में होता है इसके अलावा और कौन सा बिजनेस किया जाए जिसमें सबसे अच्छा लाभ हो सके और मोटी कमाई भी हो ! गांव के लोगों को छोटे-छोटे बिजनेस की तलाश होती है, उन्हें यह नहीं आईडिया होता है कि गांव में कौन सा बिजनेस चलेगा और कमाई भी ज्यादा होंगी ।
इस पोस्ट के माध्यम से 8 बिजनेस का आइडिया आपके पास शेयर करने वाला हूं जो गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले मोटी कमाई करके देने वाले हैं ।
दूध व्यवसाय गांव में चलने वाला बिजनेस दूध व्यापार अगर आप गांव में रहते हैं तो दूध का व्यवसाय से रोज आप मोटा पैसा कमा सकते है. इसके दो तरीके से पैसे कमाए जा सकता है, या गाय भैंस का पालन करके उनसे दूध निकाल कर बाजार के बड़े स्तर पर बेचा जाए या घर-घर जाकर दूध लेकर बाजार में बेचा जाए दोनों तरह से इस बिजनेस में पैसा कमाया जाता है , अगर इस बिजनेस को आप करते हैं तो मोटी कमाई कर सकते हैं।
आटा चक्की लगाकर अगर आप गांव में रहते हैं तो आपके लिए यह बिजनेस भी काफी अच्छा रहेगा गांव में आटा की चक्की लगाकर महीने की मोटी कमाई कर सकते हैं, आटा चक्की का बिजनेस 12 महीने चलता हैं आटा चक्की आटे की पिसाई ₹3 प्रति किलो होती है गांव में किसी भी आटा चक्की वाला रोज 10 कुंटल तक की पिसाई करता है इस हिसाब से आप हजार रुपए तक अच्छी कमाई कर सकते हैं
कंप्यूटर इंस्टिट्यूट गांव में कंप्यूटर इंस्टीट्यूट बिजनेस बहुत तेजी से फैल रहा है कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोलकर महीने में अच्छी खासी कमाई कर सकता है स्टूडेंट तरह-तरह के कंप्यूटर कोर्स और डिग्री की जरुरत होती है, इंस्टिट्यूट खोलने का खर्च भी ज्यादा नहीं होता है , आप इसे खोल कर महीने के 20 से 25 हजार रु प्रतिमाह कमा सकते हैं
सब्जियों का उत्पादन अगर आप गांव में 12 महीने पैसा कमाना चाहते हैं तो सब्जियों का उत्पादन करके गांव या बड़े बाजारों में भेजकर (थोक में) महीने में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं मौसमी सब्जियों का उत्पादन करें और सीजन के हिसाब से खेती करनी होगी , सीजन वाइस सब्जियों के खेती करके बड़े मार्केट में बेच जिसमें आपको अच्छी खासी कमाई और प्रॉफिट होगा ।
दोना पत्तल या गिलास बनाकर यह बिजनेस मशीनरी से संबंधित है, अगर आप अपने गांव में किसी कोने में या छोटा सा बिजनेस स्टार्ट कर दिया तो महीने में आप 50 से 60 हजार रु महीने की बचत कमा सकते हैं बिजनेस में आपको पहले इन्वेस्ट करना होगा दोनों पत्तल बनाने वाली मशीन चाहिए दोना पत्तल बनाकर उसे दुकानों पर सप्लाई करें इस बिजनेस में आपको अच्छी खासी कमाई होती है ये हर घर में यूज होने वाली चीजे हैं।
साइबर कैफे गांव में अगर आप साइबर कैफे भी खोल देते हैं तो एक अच्छा आईडिया होता है सरकारी योजनाओं सरकारी नौकरी के फॉर्म अप्लाई करने के लिए बहुत से सारे लोग आते हैं , पेंशन, किसान सम्मान योजना ,कई सारे फॉर्म अप्लाई करने , फोटो कॉपी करने बहुत बहुत सारे काम साइबर कैफे के होते हैं बिजली का बिल जमा भी साइबर कैफे से होता है अगर आप खोल लेते हैं. तो इस बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान इलेक्ट्रॉनिक की दुकान भी खोलकर आप गांव में पैसा कमा सकते हैं, या एक अच्छा आईडिया है गांव के घर-घर में इलेक्ट्रॉनिक के आइटम या सामान का उपयोग होता है। इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा बना सकते हैं प्रॉफिट भी कमा सकते हैं, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक का सामान हर एक घर में उसे होता है ।
मुर्गी पालन करके गांव में गांव में तीन बिस्वा में भी आप मुर्गी पालन करते हैं तो महीने के 15 से 20 हजार रु कमा सकते हैं ज्यादा बड़ा मुर्गी पालन करेंगे तो प्रॉफिट लाखों में भी होने वाला है मुर्गी पालन सबसे तेज चलने वाला बिजनेस हैं।