दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे गांव में मुर्गी पालन खोलने में कितना खर्चा आता है और आसानी से लोन कहां से मिलेगा गांव में मुर्गी पालन के लिए कितना खर्चा आता है , मुर्गी पालन के लिए लोन कहाँ से ले ।
गांव में मुर्गी पालन कैसे करें कम बजट में मुर्गी फार्म खोल सकते हैं कि नहीं बहुत से किसान भाई और एवं युवा मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ,पर उनके पास 20 से 30 हजार रुपए का बजट होता है ।
मुर्गी पालन करने के लिए कम से कम 2 से 3 लाख का खर्च आता है पर उतना पैसा न होने पर गांव में मुर्गी पालन कैसे खोलें मुर्गी के रहने की छत से लेकर पानी, दाना ,दवा आदि बहुत सारे खर्चे होते हैं, मुर्गी के रहने से लेकर खाने तक का खर्चा होता हैं।
मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए (मुर्गी पालन स्टार्टअप )बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम के तहत युवाओं को लोन आसानी से मिल जाता है लोन में मिलने वाली राशि आपके मुर्गी पालन के एरिया पर निर्भर होती हैं।
सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम के तहत 1लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल जाता है लोन की राशि आपके मुर्गी फार्म के एरिया पर निर्भर करती है छोटा या बड़ा मुर्गी पालन करना चाहता है तो इसमें आप बैंक जाकर पोल्ट्री फार्म लोन अप्लाई कर सकते हैं लोन अप्लाई करने के लिए क्या-क्या की क्या जरूरत होती है और किस बैंक से लोन अप्लाई करें
गांव में मुर्गी पालन के लिए लोन कहाँ से ले , मुर्गी पालन के लिए लोन कहाँ से लें , किस बैंक से लोन अप्लाई करें जो कम ब्याज में आसानी से मिल जाए ?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मुर्गी पालन शुरू करने के लिए लोन स्टेट ऑफ बैंक के इंडिया देता है कुल लागत का 80% देता है बैंक 20% आपको अपने से खर्च करना होता है अगर आप 2 लाख का लोन लेते हैं तो आपको 24 महीने का टाइम मिल जाता है लोन में लगने वाले ब्याज 10% तक होता है 2 लाख का लोन होता है लोन मिलने वाली राशि आपके मुर्गी पालन एरिया पर निर्भर करती हैं?
2 लाख में आपकी कितनी मुर्गी पाल सकते हैं
आगे जानते हैं 2 लाख के बजट में कितने मुर्गी पाल सकते हैं 2 लाख के बजट में कम से कम 3000 मुर्गी हम पाल सकते हैं आराम से बात करने 3000 मुर्गी तैयार होने में हम कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं इनमें सारे खर्चे हटाकर 3000 मुर्गी में 4 से 5 लाख का प्रॉफिट आसानी से कमा सकते हैं वह आपके सीजन पर निर्भर करता है